निरंतर विकसित होते जा रहे देश में अभाव ग्रस्त होता जा रहा जीवन एक परिवर्तन की मांग कर रहा है. उत्तर प्रदेश सामरिक रूप से सक्षम होते हुए भी सभी प्रकार की सुविधाएँ देने में बहुत पीछे है और इसका करण यहाँ की जनसँख्या को ही दोष देना उचित नहीं है. एक मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी यहाँ अखरती है. भोली जनता को बरगलाकर , जाति और धर्म के नाम पर बांटकर और विकास के लुभावने सपने दिखाकर बनने वाली सरकारें यहाँ से मात्र अपना ही भरण पोषण करती आयी हैं. ऐसे तमाम उद्योग, और निवेश है जिनके लिए उपयुक्त परिस्थितियां होते हुए भी उन्हें यहाँ स्थापित नहीं किया जा रहा बल्कि हतोत्साहित भी किया जा रहा है .
अब समाज के समझदार और शिक्षित लोगों की ऐसी जिम्मेदारी है की वो स्वयं आगे आयें , जनता के बीच काम करें , उनकी भावनाओं के अनुरूप व्यवहार करें , उनकी मानसिकता को बदले और परिवर्तन की धारा के प्रवाहित होने का शुभारम्भ करें .
हमारे प्रदेश को वास्तव में ऐसे निः स्वार्थ लोगों की आवश्यकता है. क्या आप आगे आयेंगे ?
(Published with dainik Jagran, Gorakhpur Edition)
Copyright ©
Ravi Nitesh | Designed by Abhishek Kumar